चाकसू/चन्दलाई के दिगंबर जैन मंदिर में पंचामृत अभिषेक कर प्रभात फेरी निकाली

चन्दलाई के दिगंबर जैन मंदिर में पंचामृत अभिषेक कर प्रभात फेरी निकाली

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में चन्दलाई के दिगंबर जैन मंदिर में श्री श्री 1008 भगवान चन्द्रप्रभू एवं पार्श्वनाथ की जन्म जयंती व वार्षिक मेले के अवसर पर पंचामृत से अभिषेक कर भगवान को पालकी में विराजमान कर मुख्य बाजार से होते हुए जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। स्थानीय लोगों ने बताया की जैन मंदिर में भगवान चन्द्रप्रभू की लगभग 850 वर्ष पुरानी प्रतिमा का हर वर्ष जैन समाज व ग्रामीणों द्वारा अभिषेक कर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाती हैं व मेले का आयोजन किया जाता हैं।इस अवसर कैलाश काला, सरदार काला, सुरेश, महेश, रमेश काला के परिवार ने पूजा अर्चना कर ध्वज पताका फहराई। ओर मानव हितार्थ सुख समृद्धि की कामना की।
और नया पुराने