वीडियो बनाते रहे लोग, लड़का मर गया, भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, ब्लेड से 10 वर्षीय मासूम का गला रेता

एक आईना भारत

भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, ब्लेड से 10 वर्षीय मासूम का गला रेता

वीडियो बनाते रहे लोग, लड़का मर गया

चचेरे भाई की गर्दन पर चलाता रहा ब्लेड, आरोपी बोला- चाचा ने जादू-टोना कर मुझे मानसिक कमजोर बनाया

दांतारामगढ़ (सीकर)। प्रदेश के सीकर जिले से दिल दहलाने वाली घटना उजागर हुई हैं। मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने अपने दस साल के चचेरे भाई की ब्लेड से गला काट कर हत्या कर दी। यह हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई हैं। ऐसा करते देख ग्रामीणों ने आरोपी युवक की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन तड़पते बालक को अस्पताल नहीं पहुंचाया। घटना स्थल पर लोग वीडियो बनाते रहे। करीब 20 मिनट तक तड़पते हुए बालक ने दम तोड़ दिया। युवक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया हैं। जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ लिया गया हैं।वारदात का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है जो इलाके में तेजी से वायरल हुआ। 
मामला सीकर के दांतारामगढ़ में करड गांव के आम चौक का है। यहां पर गोपाल के दस साल का बेटा उत्तम अपने छोटे भाई के साथ राशन के गेहूं लेने डीलर की दुकान पर जा रहा था कि रास्ते में मिले ताऊ के लड़के कैलाश चन्द ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा।
जैसे ही उत्तम कैलाश के कब्जे में आया उसने पहले उसे जमीन पर पटका और जेब में रखी ब्लेड निकालकर गला काटने लगा। राशन डीलर की दुकान से कुछ लोग इसे बच्चों में मारपीट समझ देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे। खून सड़क पर बिखरता देख उन्हें पता चला कि कुछ गलत हो रहा है। वे बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक उत्तम निढाल सा हो गया था। लोगों ने कैलाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं, वे कैलाश से देर तक पूछताछ करते रहे। कई लोग वीडियो भी बनाते रहे, लेकिन तड़प रहे उत्तम को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश किसी ने नहीं की। लोगों ने वारदात की जानकारी दांतारामगढ़ पुलिस को दी। दांतारामगढ़ और खाचरियावास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूछताछ में कैलाश ने वारदात करना कबूल किया है, उसका कहना है कि वह बचपन से पढ़ाई में कमजोर था। जिसके कारण उसको चाचा गोपाल और उसकी पत्नी खरीखोटी सुनाते थे। यहां तक कि परिवार के झगड़े में भी उसकी मानसिक कमजोरी का मजाक उड़ाया जाता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाईयों के परिवार एक दूसरे पर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हैं। कभी भी दोनों के बीच विवाद होता तो वे तंत्र के कारण बेटे के कमजोर रहने का उलाहना भी देते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैलाश बीए सेकंड इयर का छात्र है। उसे अपने किए का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। वह खुद की मानसिक कमजोरी का जिम्मेदार चाचा और उसके परिवार की ओर से कराए जा रहे तांत्रिक क्रियाओं को बता रहा है।

और नया पुराने