चाकसू/नव युवा पीढ़ी करे धर्म का पालन - पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य

नव युवा पीढ़ी करे धर्म का पालन - पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम दयापुरा में पधारे जयपुर गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज गलता पीठाधीश्वर महाराज अवधेशाचार्य  ने कहा कि आज की नव युवा पीढ़ी को धर्म का पालन करना चाहिए। तथा अपने संस्कारों को बनाए रखने के लिए धर्म के प्रति आस्था रखनी चाहिए। इस दौरान गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज, महाराज राम प्रिया शरण जी, तथा गलता पीठ के युवराज महाराज का प्रबुद्ध जन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार शर्मा ग्राम दयापुरा के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान गणेश शर्मा, अभिषेक कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने