चाकसू/कोटखावदा के राजकुमार जांगिड़ ने लहराया सफलता का परचम

कोटखावदा के राजकुमार जांगिड़ ने लहराया सफलता का परचम

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा का विद्यार्थी आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम में कोटखावदा कस्बा गढ़ का वास निवासी राजकुमार जांगिड़ पुत्र कालूराम जांगिड़ ने इतिहास विषय में ऑल राजस्थान में 205 वी रैंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया।
राजकुमार ने बताया कि कई बार शिक्षक भर्ती परीक्षा दी। लेकिन असफल रहा मेरे माता पिता गुरुओ के आशीर्वाद से में फर्स्ट ग्रेड मैं सिलेक्शन होने पर मेरे माता-पिता के चेहरे पर खुशी नजर आई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook