आयुर्वेद डॉ. सैनी को स्थानांतरण की दी विदाई

आयुर्वेद डॉ. सैनी को स्थानांतरण की दी विदाई


डॉक्टर सैनी के स्थानांतरण पर ने पौधारोपण कर दी विदाई

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा /खौड गांव में मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशनलाल सैनी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन पौधारोपण कर किया गया। इस दौरान डॉ. सैनी का ग्रामीणों ने स्वागत किया। वही डॉक्टर सैनी का स्थानांतरण खौड से राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बांदीकुई दौसा जिले में हुआ। इस मौके पर डॉ. सीताराम शर्मा, कंपाउंडर राजेश शर्मा, पीईईओ शांति चौहान, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार दवे, डॉ.मोहनलाल प्रजापत, चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, कॉन्स्टेबल गफ्फार खान, करणपालसिंह शक्तावत, बंशीलाल नागरिया, प्रदीप सीरवी, शिक्षक मांगीलाल भाटी, फूलचंद मालवीय, महेंद्र ललित गहलोत आदि  मौजूद रहे।
और नया पुराने