कुम्हार पंचांग भेंट किये

एक आईना भारत

कुम्हार पंचांग भेंट किये

कुचामन सिटी (रामनिवास प्रजापति)

कुम्हार महासभा राजस्थान ने कल देश मे पहली बार कुम्हार समाज के संत महात्मा महापुरुषों शहीदों की जीवनी को किया कलेंडर में प्रकाशित की गई थी।

कुम्हार महासभा राजस्थान द्वारा 2021 का कुम्हार पंचांग कैलेंडर पलसाना व आस पास के क्षेत्रों में वितरित किये।
यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा सीकर जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया ने बताया कि लोकेश होदकासिया ने कारगिल शहीद सीताराम कुमावत के घर पर जाकर पुत्री प्रियंका कुमावत व वीरांगना सुनीता देवी को पंचांग भेंट किये। और पलसाना क्षेत्र के आस पास के प्रतिष्ठानो पर जैसे राकेश कुमावत, रामचंद्र सारङिवाल, नाथूराम धुवारिया, मुकेश धुवारिया, गणेश नेमिवाल, मुकेश नेमिवाल, रिछपाल कुमावत JK हॉस्पिटल रानोली, नवीन सिरस्वा, नेकीराम सहित अन्यो को पंचांग भेंट किये।
और नया पुराने