कुम्हार महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष किशोर प्रजापति न्यूज कार्यालय में आकर पंचांग भेंट किया ।

एक आईना भारत

 कुम्हार  महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष किशोर  प्रजापति न्यूज कार्यालय में आकर पंचांग भेंट किया ।

कुचामन सिटी (रामनिवास प्रजापति)

आज कुम्हार महासभा राजस्थान द्वारा 2021 का कुम्हार पंचांग कैलेंडर भेंट किये गए।
प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने बताया कि बुधवार को नेहरू पार्क सीकर में कुम्हार पंचाग का विमोचन किया गया और आज समाज के लोगो को पंचाग भेंट किये।वहा पर मौजूद प्रदेश संरक्षक शिवभगवान सारडीवाल, कुम्हार महासभा सीकर जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया के नेतृत्व में रामनिवास प्रजापति, कैलाश होदकासिया, डॉक्टर OP कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, संदीप कुमावत, दिनेश कुमावत,  आदि को भेंट किये।
और नया पुराने