चाकसू/अस्पताल व मेडिकलों से निकला व्यर्थ कचरे को आम रास्ते में डालने से आमजन को हुई परेशानी*

अस्पताल व मेडिकलों से निकला व्यर्थ कचरे को आम रास्ते में डालने से आमजन को हुई परेशानी*

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में कोटखावदा से देवसी जाने वाले रास्ता क्षतिग्रस्त खराब होने के कारण स्थानीय लोगों ने सरपंच को कई बार अवगत कराया। लेकिन मिट्टी ना डालकर वहां पर अस्पताल और मेडिकलों से निकलने वाला व्यर्थ कचरा व उपयोग में लिए गए इंजेक्शन सहित पॉलिथीन दवाइयों का कचरा मुख्य रास्ते में डाला जा रहा है। जहां रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होने के साथ कई प्रकार की बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । वहीं गंदा कचरा डालने के कारण लोगों में काफी रोष है
बीच रास्ते में कचरा फैलाकर स्वस्थ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook