चाकसू/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर व गोस्वामी विद्या मंदिर के संचालक राजेंद्र गोस्वामी के द्वारा की गुरु ज्योति पत्रिका के पोस्टर विमोचन किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर व गोस्वामी विद्या मंदिर के संचालक राजेंद्र गोस्वामी के द्वारा की गुरु ज्योति पत्रिका के पोस्टर विमोचन किया

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर विभाग के माध्यमिक विभाग संघचालक रामकरण शर्मा विभाग कार्यवाह महेंद्र सिंह राजावत समाजसेवी गोपाल गोस्वामी, गोस्वामी विद्या मंदिर के संचालक राजेंद्र गोस्वामी के द्वारा गुरु ज्योति पत्रिका के वरिष्ठ जिला संवाददाता महावीर स्वामी के साथ वार्षिक कैलेंडर गुरु ज्योति पत्रिका का विमोचन किया गया साथ ही बताया गया कि गुरु ज्योति पत्रिका समाज आम जन समस्या की बुलंद आवाज को उठाता है समाज और प्रशासन की सहयोग की कड़ी है
यह निर्भक निष्पक्ष पत्रिका है साथ ही बताया कि देश में शुरू होने वाले महा अभियान राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण धन संग्रह अभियान में समाज को एक मंच से लोग सहयोग करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook