जालौर ( का. स. ) जालौर शहर में श्याम सिंह अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब एवं मदक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहा अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं वृताधिकारीयों जालौर के सुपरविजन में तेजसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 06 -01-21 के वक्त 06:30 पीएम पर खास मुखबिर से मिली ईतला पर कार्रवाई करते हुए सरहद मौक में ऊतम सिंह पुत्र भवसिंह जाति राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी मौक पुलिस थाना बागरा के कब्जे से बिना लाईसेंस व परमिट के अवैध देशी शराब के 58 पव्वे जब्त कर मुलज़िम ऊतम सिंह को गिरफ्तार कर धारा 19/34 राजस्थान अबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया !
Tags
jalore