जालौर ( का.स. ) जालौर शहर में श्याम सिंह अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहा अभियान वारदातों को टेस कर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहा अभियान के तहत सत्येंद्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारीयों वृत जालौर के सुपरविजन में तेजसिंह थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 06-01-21 को अवैध बजरी खनन कर ले जाते समय कस्बा बागरा में रेलवे फाटक के पास से ट्रैक्टर बिना नंबरी बिना नंबर फार्मट्रेक 45 चैसिंस नंबर T0523804561LE मय ट्रोली एवं ट्रैक्टर बिना नंबर महेंद्र 275 डीआई चैंपियन नंबर TMBNAAEALKJF मय ट्रोली एवं ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरी हुई को जब्त कर थाना परिसर में खड़े करवाये जाकर सुचना अभियन्ता खनिज विभाग जालौर को दी गई!
Tags
jalore