सायला में मंदिर के चोरी प्रकारण में एक गिरफ्तार
जालौर ( का.स. ) जालौर शहर में श्याम सिंह अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में सम्पत्ति संबंधी की रोकथाम व वरदातों को को टेस अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियंता के तहत सत्यपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मत सिंह चारण वृताधिकारीयों वृत जालौर के सुपरविजन से सवाई सिंह उप निरीक्षण थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पूर्वा चालान सुदा अपराधियों पर निगरानी रखकर आसूचना संकलन कर दिनांक 1- 2 ,09,2020 की दरम्यानी रात्रि को कस्बे सायला में हनुमान मंदिर व अगराजी माताजी मंदिर मै प्रदेश कर भंडार / दानपात्र को तोड़कर न कर चुराने के संबंध में पंजीबध्द प्रकरण सं 176 दिनाँक 2 -09-2020 धारा 457 , 380 भादस को टेस दिनांक 6-01-2021 को संजय कुमार पुत्र किसनाराम जाति बागरी उम्र 22 वर्ष निवासी बावरियों का वास सायला को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से प्रकारण में मालमशरुका की बरामदगी व अन्य वारदातों के संबंध में अनुशासन जारी है
Tags
jalore