बाड़मेर के दो युवकों ने गुजरात से कार चुराई और जालोर में पकड़े गए
जालौर ( का. स. ) जालौर शहर में श्याम सिंह अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में सम्पत्ति संबंधी की रोकथाम व वरदातों को को टेस अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियंता के तहत सत्यपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मत सिंह चारण वृताधिकारीयों वृत जालौर के सुपरविजन से सवाई सिंह उप निरीक्षण थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सांथू सीमा पर बागरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोरी की कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बाड़मेर जिले के निवासी है।पुलिस के अनुसार बुधवार रात बागरा पुलिस ने सांथू सरहद पर नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से सफेद रंग की एक कार आती देखी। पुलिस ने शक के आधार पर कार को रुकवाया तथा कार में सवार युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हाथमा (बाड़मेर) निवासी केशाराम (20 वर्ष) पुत्र रामचंदराम जाट तथा दूसरे ने अपना नाम खरतासर नाडी रामदेरिया सनावड़ा (बाड़मेर) निवासी जेठाराम उर्फ रामाराम (22) पुत्र मदाराम जाट बताया।
गाड़ी संदिग्ध होने की स्थिति में दोनों से गाड़ी के कागजात मांगे गए। गाड़ी के कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी के चैसिस व इंजिन नम्बर के आधार पर राजकॉप वेब पोर्टल पर चैक किया। जिसमें यह गाड़ी अहमदाबाद (गुजरात) से 24 दिसम्बर को चोरी की सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क किया है।
Tags
jalore