लूट प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
जालौर (का.स. ) जालौर शहर में श्याम सिंह अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में सम्पत्ति संबंधी की रोकथाम व वरदातों को को टेस अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियंता के तहत सत्यपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मत सिंह चारण वृताधिकारीयों वृत जालौर के सुपरविजन से सवाई सिंह उप निरीक्षण थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए में गुप्त रूप से सूचना प्राप्त कर मुकदमा संख्या 130 दिनांक 30-11 -2013 धारा 394 भादस पुलिस थाना बागरा जिला जालौर में लंबे समय ( करीबन 7 साल से अधिक समय से ) फरार लूट के प्रकरण में धारा 299 सीआरपीसी में वांछित अभियुक्त राजवीरसिंह उर्फ सुल्तानसिंह उर्फ बन्ना (36 वर्ष) पुत्र मांगूसिंह राजपूत आरोपी खाखोली (सीकर) निवासी को सीकर के उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 2 हजार रुपए का ईनाम भी था।
Tags
jalore