*समाज भवन के लिए भूमि की दान

एक आईना भारत

*समाज भवन के लिए भूमि की दान
प्रजापत समाज की बैठक , कार्यकारिणी का गठन

कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति

कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम नांदोली चांदावता में प्रजापत समाज के विकास को लेकर समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम नांदोली चांदावता में प्रजापत समाज भवन का निर्माण करने का निर्णय लिया।वहीं प्रजापत समाज समिति नांदोली चांदावता का गठन किया गया। इस अवसर पर कुम्हार महासभा के नागौर जिला अध्यक्ष किशनलाल प्रजापति नांदोली चांदावता के नेतृत्व में स्वर्गीय चतराराम प्रजापत की सुपुत्री विमला देवी प्रजापति ने अपने पिता की याद मे अपनी पुश्तैनी जमीन अपने पैतृक गांव नांदोली चांदावता में प्रजापत समाज भवन बनाने के लिए समर्पित की। इसके साथ ही समाज अध्यक्ष किशनलाल प्रजापति ने कहा कि समाज के विकास में हर एक को भागीदार बनना होगा कोई धन से, कोई मन तो कोई तन से सहयोग करता है।तो निश्चित ही समाज के विकास में कोई कमी नहीं नहीं रहेगी । उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किये जाने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने चाहिए।     बैठक में किशनलाल प्रजापति(जिलाध्यक्ष नागौर कुम्हार महासभा राजस्थान) शंकर लाल,दुदाराम,बद्री प्रसाद, नंदलाल, हेमाराम

और नया पुराने