तीन दिवसीय अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ऑनलाइन परिचर्चा चिंता

सोजत 5 जनवरी तीन दिवसीय अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ऑनलाइन परिचर्चा चिंता और चिंतन विषय पर दूसरे दिन देश के कोने कोने से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर चर्चा में भाग लिया चर्चा का मुख्य बिंदु श्रीमाली ब्राह्मण समाज में बढ़ती हुई आयु और युवाओं का रिश्ता तय ना होना था महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात व राजस्थान के नगरों व कस्बों से चिंतकों ने चर्चा में अपने विचार व्यक्त किए औरंगाबाद महाराष्ट्र से अम्बरीश श्रीमाली ने कहा कि युवाओं के रिश्ते समय पर तय हो सोच को गहरी रखा जाए सामूहिक विवाह को बढ़ावा मिले उदयपुर से सुनील श्रीमाली ने कहा कि प्रगतिशील समाज के साथ-साथ परंपराओं का भी उचित सामंजस्य हो भीलवाड़ा से विवेक व्यास ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि शादी की आयु का मापदंड गलत है आयु अंतराल में लड़की भी बड़ी हो सकती है समाज का अन्य समान विचार वाले ब्राह्मण समाज में विलय होना चाहिए पाली से सत्यनारायण ओझा अधिवक्ता ने कहा कि समस्या को लगातार उठाते रहना चाहिए तथा समाधान निकालना सकारात्मक प्रयास होगा चर्चा का संचालन चेतन व्यास ने किया मार्गदर्शन सुरेश ओझा ,श्रीमती आशा ओझा ,व हरीश व्यास का रहा , चर्चा में दीपा व्यास, पपसा मेवाती, उषा देवी ,प्रेमलता व्यास ,अरुण दवे, साधना बोहरा आदि ने भाग लिया
और नया पुराने