मन्दिर सुरक्षा एवं पुजारी के अपराधियों को सजा की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू कस्बे में गत रात्रि चाकसू स्थित बड़े बालाजी के मंदिर में तीन अज्ञात लोग घुसकर पुजारी पर जानलेवा हमला किया। जिससे पुजारी रामधन शर्मा के सिर पर टांके आये है और हाथ फेक्चर हो गया तथा पुजारी को रात ही जयपुर रैफर कर दिया गया । तीनो आरोपियों को पुजारी के हल्ला करने पर वहा आस पास खड़े लोगो ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । इस घटना को लेकर बजरंग दल ने आरोपियों को सख्त से सख्त कार्यवाही की एवं मंदिर सुरक्षा की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। जिसमे रामराज शर्मा जिला संयोजक, बलराम शर्मा मंत्री, केशव गौतम प्रखंड संयोजक, मोहित अग्रवाल, आशीष गोस्वामी, कोमल सैनी, गोसेवक लालराम सैनी, कमलेश महाराज, राजेन्द्र गोस्वामी, सोनू शर्मा, तरुण, योगेश एवं नगर पालिका पार्षद विनोद राजोरिया, दिनेश शर्मा, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Tags
chaksu