एक आईना भारत
कुम्हार पंचांग का हुआ विमोचन
कुम्हार महासभा राजस्थान ने देश मे पहली बार कुम्हार समाज के संत महात्मा महापुरुषों शहीदों की जीवनी को किया कलेंडर में प्रकाशित
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
- कुम्हार महासभा राजस्थान द्वारा बुधवार को नेहरू पार्क सीकर में 2021 का कुम्हार पंचांग कैलेंडर जारी किया गया।यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा सीकर जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया ने बताया कि कुम्हार महासभा राजस्थान ने भारत मे पहली बार कुम्हार पंचांग केलेंडर में कुम्हार समाज के संत महात्मा महापुरुषों शहीदों की जयंती पुण्यतिथि बलिदान दिवस के साथ दबे कुचले वर्गों के महापुरुषों का तिथि वार उल्लेख किया गया हैं।प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा आज तक देश के किसी भी केलेंडर में कुम्हार समाज के महापुरूषों एवं शहीदों का जिक्र नही किया कुम्हार पंचांग कैलेंडर में सभी जानकारी तथ्यात्मक मिलेगी।विमोचन मौके पर महासभा के प्रदेश संरक्षक शिवभगवान सारडीवाल,अमोलक पारमुवाल,मूलचंद पाटौदा,लालचंद कुमावत पीपराली,जयकरण प्रजापत,कैलाश होदकासिया,लोकेश होदकासिया सहित कई उपस्थित रहे।केलेंडर निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रज्ञाजंलि आयर्वेद प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर शिवभगवान सारडीवाल व ओम डेन्टल केयर सीकर के डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने किया।
Tags
Kuchaman