मास्क कफन से छोटा होता है पहन लीजिए
एक आईना भारत भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी पूरे भारतवर्ष में कोरोना का वैक्सीन जरूर आ गया है लेकिन अभी तक कोरोना का प्रकोप 50% ही कम हुआ है फिर भी उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने के बावजूद भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं सरकारी कार्यालय हो या निजी बस स्टैंड हो हर जगह सवारियों को निजी वाहनों ठुसकर भरा जाता है ना कोरोना की परवाह की जाती है और ना ही जान की जबकि सुप्रीम कोर्ट का भी सख्त आदेश है एक व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं कर के दूसरे व्यक्ति के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता फिर भी सुप्रीम कोर्ट की धज्जियां लोग उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं इन सब को मात देते हुए चेन्नई से एक कैमरे में तस्वीर कैद हुई है जिसमें ढाई वर्ष की ध्वनि राजपुरोहित मास्क का उपयोग करके यह संदेश दे रही है कि मास्क कफन से छोटा होता है पहन लीजिए
Tags
ahore
