1 अप्रेल को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसी का दावा 28 फरवरी तक प्रस्तुत करें
जालोर ( श्रवण कुमार ) जिले में जिन राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल को परिपक्व हो रही है, ऐसे समस्त कार्मिक शीघ्र राज्य बीमा विभाग में सम्पर्क कर परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र 28 फरवरी तक ऑनलाईन प्रस्तुत करें। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनीता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2021 से 31 मार्च, 2022 के मध्य सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल, 2021 को परिपक्व होंगी। ऐसे समस्त कार्मिक राज्य बीमा विभाग में सम्पर्क कर परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र शीघ्र ऑनलाईन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि उनके प्रकरण में पत्रावली या खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही कर परिपक्वता तिथि 1 अप्रेल, 2021 को भुगतान आदेश जारी किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 66 प्रतिशत स्वत्व प्रपत्र ही प्राप्त हुए है। राज्यकर्मियों द्वारा समय पर स्वत्व प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में अग्रिम भुगतान आदेश जारी किया जाना संभव नहीं होगा। जिन कार्मिकों ने अभी तक स्वत्व प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये है वे आगामी 28 फरवरी तक आवश्यक रूप से ऑनलाइन स्वत्व प्रपत्र प्रस्तुत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार का शत-प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण करने का अभियाल सफल हो सकें।
Tags
jalore