मण्डल स्तर जोधपुर पर जिले के दो बेस्ट स्काउटर व गाइडर होंगे सम्मानित





मण्डल स्तर जोधपुर पर जिले के दो बेस्ट स्काउटर व गाइडर होंगे सम्मानित

जालोर ( श्रवण कुमार  ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में मण्डल परिषद का वार्षिक अधिवेशन वेबिनार के माध्यम से 26 फरवरी को आयोजित किया जायेगा जिसमें जालोर जिले के दो बेस्ट स्काउटर गाइडर का मण्डल स्तर पर सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। सी.ओ.स्काउट एम.आर वर्मा ने बताया कि मण्डल परिषद के वार्षिक अधिवेशन में मण्डल मुख्यालय जोधपुर द्वारा जालोर जिले से प्रतिवर्ष 2 बेस्ट स्काउटर गाइडर का शान्तिचन्द भण्डारी पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। सत्र 2019-20 के लिए जिले से स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बादनवाडी के स्काउटर राजसिंह व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरुपुरा की पूर्व गाइडर श्रीमती रजिया बेगम का बेस्ट स्काउटर गाइडर के लिए चयन किया गया है। इनको 26 फरवरी 2021 को मण्डल मुख्यालय जोधपुर में मण्डल परिषद के वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जायेगा।
और नया पुराने