कामधेनु सेना के पदाधिकारी की प्रथम पुण्यतिथि पर 103 युवाओं ने रक्तदान किया

कामधेनु सेना के पदाधिकारी की प्रथम पुण्यतिथि पर 103 युवाओं ने रक्तदान किया

जोधपुर

कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी सुमेर सिंह राठोड. ने
बताया कि 1-2-2021 सोमवार को सुबह 10:30 से 4 बजे तक जाखड़ मार्केट
तिवंरी रोड़ नारवा पर
कामधेनु सेना के भूतपूर्व नारवा ग्राम महासचिव स्वर्गीय राकेश जाखड़ की
प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कामधेनु सेना व रक्तवीर युवा क्लब के
संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें
आसपास के सभी रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 103 यूनिट रक्त
संग्रहित हुआ। एमडीएम ब्लड बैंक 30 और पारस ब्लड बैंक की टीम ने 73 युनिट
रक्त संग्रहित किया इस दौरान डॉ रमेश जाखड़ जनरल फिजिशियन मथुरादास माथुर
हॉस्पिटल जोधपुर ,डॉक्टर गोरधन चौधरी न्यूरोलॉजिस्ट एमडीएम अस्पताल
जोधपुर,
नरसिंह गहलोत राजस्थान प्रदेश प्रभारी कामधेनु सेना,प्रेम पूनिया डीपीके
न्यूज हेड जोधपुर, अरुण भाकर अध्यक्ष पद प्रत्याशी जेएनवीयू जोधपुर,
कालूराम प्रजापत कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष जोधपुर,मूलाराम जाखड़,
लिखमाराम जाखड़ ,गुमान जाखड़( जाखड़ मार्केट नारवा)सुरेश जाखड़ सरपंच
प्रतिनिधि नारवा ,भावना टाक,सीता जाखड़,श्यामसुंदर बिश्नोई जिला प्रभारी
कामधेनु सेना,अशोक बिश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष कामधेनु सेना, डॉक्टर तेजपाल
जाखड़ महावीर मेडिकल ,बगताराम गोदारा कामधेनु सेना अध्यक्ष बावरली,
भलाराम खोड ,अविनाश पूनिया ,गणपत लोल, रामपाल गोदारा ,अमरसिंह टाक केरू
,राजू देवासी, प्रकाश जाखड़, हनुमानराम गहलोत , सुरेंद्र जाखड़,महेंद्र
जांदू, महिपाल सिंह खींची, हिम्मत सिंह शेखावत ,विष्णु जाणी ,आनंद टीचर
सहित सैकड़ों समाजसेवी व रक्तदाता उपस्थित थे।
और नया पुराने