देर रात रोडवेज बसों में लगी आग पर पाया काबू

देर रात रोडवेज बसों में लगी आग पर पाया काबू


रोडवेज बसों के वर्कशॉप के बाहर खड़ी दो रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से लगीं आग

संवाददाता किरण राजपुरोहित

जोधपुर

नागोरी गेट अग्निशमन केंद्र के फायरमैन मुकेश सैनी ने बताया कि पुलिस
कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर परिहार नगर देवी कृषि फार्म के
पास रोडवेज बसों के वर्कशॉप के बाहर खड़ी दो रोडवेज बस में अज्ञात कारणों
से आग लग गई जिसने बसों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया इस दौरान
फायरमैन आयुष्मान सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,ज्ञाना राम विश्नोई ,यश भारद्वाज
,उत्तम सिंह, राम अवतार, विकास व संचालक राहुलअवस्थी योगेश चौधरी ने कड़ी
मशक्कत के बाद लगभग 4 से 5 वाहन के साथ इस बड़ी आग पर काबू पाया इस दौरान
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
और नया पुराने