राजेश पायलट छात्रावास में 19 फरवरी किसान महापंचायत को लेकर बैठक आयोजित हुई।
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा जगरामपुरा देवनारायण मंदिर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन एवं दिवंगत किसान नेता स्व.राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़ ने बताया कि चाकसू तहसील के प्रत्येक गांव-ढाणी में पीले चावल बांटकर सर्व समाज के किसान बंधुओं को निमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट चाकसू विधायक, भरतपुर महाराजा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री रमेश मीणा, पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाणा, टोडाभीम विधायक पी आर मीणा, सहित टीम सचिन पायलट के सभी नेतागण उपस्थित होंगे।
बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शिवप्रताप हरषाणा , रामसहाय लसाड़िया, बद्री बड़िया, भागीरथ सरपंच, झूंथाराम चौसला, जगदीश कोली, रामकरण छावड़ी, एडवोकेट अतरसिंह, हेमराज राघवपुरा, राजाराम लसाड़िया,भूणारम चौसला, हरि लसाड़िया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
chaksu