प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह 28 को सीकर में*




एक आईना भारत
*प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह 28 को सीकर में*
कुचामन सिटी 
कुम्हार महासभा राजस्थान की ओर से कुम्हार समाज के नवनिर्वाचित प्रधान,उपप्रधान,चेयरमैन,जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों व नव चयनीत व्याख्याताओ का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह रविवार 28 फरवरी को सीकर के बद्री विहार में सुबह 11बजे होगा।यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा सीकर के जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से नवनिर्वाचित पार्षद जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य व नव चयनीत व्याख्याता भाग लेंगे।

और नया पुराने