बजट से फुलेरा का हर वर्ग दुःखी भाजपा प्रवक्ता - खुशाल कुमावत
फुलेरा(निस):-फुलेरा क्षेत्र सरकार के इस बजट से इस बार निराश महसूस कर रहा है भाजपा प्रवक्ता खुशाल कुमावत फुलेरा ने कहा की राज्य सरकार का बजट हर वर्ग को निराश करने वाला हैआमजन से लेकर युवा,किसान,व्यापारी,मजदूर,उधमी किसी का ध्यान नही रखा गया है। वह बजट लोक लुभावन व दिशाहीन है। एक बार फिर से फुलेरा का विकास गर्त में गया।गहलोत सरकार ने चुनावों के समय किये गए वादों को भूलकर कोई ऐसी घोषणा नही की जिससे आमजनता को कोई लाभ मिल सके साथ ही बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए क्षेत्र के युवा वर्ग पर भी निराशा हाथ लगी है क्यों कि युवाओ को सरकार से उम्मीदें थी मगर बजट ने सभी को निराश कर दिया यंहा के व्यापारियों सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई खास घोषणा नही की जिससे आमजनता को फिर से निराशा हाथ लगी है यंहा तक कि अभी भी फुलेरा सहित आस पास के गांव सड़को के नही होने से भी वंचित है साथ ही हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रखी हुई है जिससे जीवन यापन करने में भी बहुत सी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
fulera