स्कूल के बच्चों को कृषि मेले में एक दिवसीय शैक्षिक भर्मण करवाया
फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र सिनोदिया के सरकारी स्कूल के कक्षा 11 व 12 के छात्र -छात्राओं को गाँव के भामाशाह अमित कुमार पारीक, कालू राम प्रजापत, पाचू राम सेपट, नंदा राम गुजर ख़तवाडी, किशन सारण व मुन्ना भाई और बन्ना राम वर्मा, हकीम खान, कजोड़ मल के द्वारा जोबनेर के श्री कर्ण नरेन्द्र विश्वविधालय मे चल रहे कृषि मेले का एक दिवसीय शैक्षिक भर्मण करवाया गया। कृषि मेले मे खेती संबंधित स्टालों को देखकर छात्र - छात्राओं को खेती किसानी के बारे मे बहुत कुछ सिखने को मिला। स्थानीय मोतीराम कि ढाणी निवासी देवा राम बाज्या जो कि वर्तमान मे जो विश्वविधालय मे कृषि वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है उनके द्वारा भी उनके द्वारा लगाईं स्टाल पर फसल का निनाण करने वाली मशीन का उपयोग कर के बच्चों को समझाया गया। तथा इन भामाशाहो के द्वारा ही परिवहन व सभी बच्चों के अल्पहार कि व्यवस्था कि गई। शैक्षिक भर्मण मे स्कूल स्टाप से व्याख्यता बंसी लाल भहड़ा, पुष्पा सांभरिया , मदन लाल वर्मा, धन्ना राम ओला, आशा यादव ,प्रतिभा गौतम, सुनीता चौधरी व पीटीआई रमेश नारनोलिया, और महेंद्र कुमार वर्मा मौजूद रहे।
Tags
fulera