स्कूल के बच्चों को कृषि मेले में एक दिवसीय शैक्षिक भर्मण करवाया






एक आईना भारत

सती माता के मेले में रुपावत कुल के हजारों लोग पहुंचे माधु सिंह ऊदट हुऐ सेन व दर्जी समाज द्वारा सम्मानित

जोधपुर ग्रामीण - फलोदी: सती माता हरकवर मुंजासर धाम पर 44वीं बरसी के शुभ अवसर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे रूपावत कुल के लिए सौभाग्यशाली अनमोल अवसर था इस अवसर पर सैकड़ों बरसों बाद रुपावत समाज के सभी गांव से वरिष्ठ बुजुर्ग व युवा साथी बड़ी संख्या में मुंजासर पहुंचे समाज में जो कुरीतियां है उन्हें मिटाने की आवाज बार-बार मंच के माध्यम से सभी वक्ताओं द्वारा आ रही थी इस अवसर पर संतों के सानिध्य में बहुत ही अच्छा धार्मिक आयोजन रखा गया था कार्यक्रम में पधारे पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस धाम के लिए पूरे प्रयास चार चांद लगाने का कार्य करूंगा बहुत समाज के युवा होनहार कई अवार्ड से सम्मानित 36 कोम को साथ लेकर हमेशा सेवाभावी कार्यों में अच्छा कार्य करने वाले श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधु सिंह ऊदट को रुपावत कुल द्वारा सम्मानित किया गया वह दर्जी समाज व सेन समाज द्वारा माधु सिंह ऊदट को पीपा जी व सेन जी महाराज की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया गया ऊदट में संबोधित करते हुए बताया कि मुझे गर्व है कि मैं क्षत्रिय हूं और छत्री का धर्म है 36 कोम को साथ लेकर चलना और वह कार्य मैं करने का प्रयास कर रहा हूं आप सभी 36 कोम के पिता तुल्य बुजुर्गो व युवा साथियों के आशीर्वाद से माधु सिंह ऊदट के भाषण सभी का दिल जीत लिया ऊदट एक अच्छे वक्ता भी हैं समाज का कार्य हो या फिर 36 कोम का हमेशा गैर राजनीतिक संगठन के माध्यम से बहुत ही अच्छी भूमिका निभा रहे हैं इस अवसर पर रुपावत कुल के अध्यक्ष सूबेदार ठाकुर भंवर सिंह ऊदट ने कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाने की बात कही परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत हॉस्टल फलोदी के वार्डन योग गुरु सावल सिंह ने संबोधित करते हुए बहन बेटियों को शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लेने की बात कही इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स की तरफ से मोमेंट भेंट करके सम्मानित किए गए हजारों की संख्या में श्रद्धालु व समाज के गणमान्य हरि सिंह ऊदट करण सिंह भेलु सरपंच सवाई सिंह बुगडी भवानी सिंह खुडियाला व आयोजन कर्ता सती माता विकास कमेटी के सदस्य सवाई सिंह तगत सिंह जगमाल सिंह ओम करण सिंह मुंजासर व ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में समाज के मौजीज लोग मौजूद थे !
और नया पुराने