एक आईना भारत
शहीद ग्रेनेडियर खींवसिंह भाटी प्रतिमा अनावरण समारोह
जोधपुर ग्रामीण ओसियां- उपखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेलु में शुक्रवार शहीद ग्रेनेडियर खींवसिंह भाटी प्रतिमा अनावरण समारोह पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेमसिंह बाजौर के मुख्य अतिथि में समापन हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजौर पूर्व अध्यक्ष सैनिक बोर्ड राजस्थान सरकार ने कहा कि शहीद खींवसिंह ने देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर अपने गांव जेलु का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि धन्य हैं ऐसी मताएं जिन्होंने ऐसे सपूतों को जन्म दिया । इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि भगवान की तरह देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सेना के जवानों की भी पूजा होनी चाहिए। कार्यक्रम में शहीद की माता भंवर कँवर का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में शहीद खींवसिंह भाटी जिन्दाबाद के नारे लगाए तो शहीद की मां, भावुक हो गए. इस मौके पर कर्नल उदयसिंह राठोड, समाजसेवी पुंजराज सिंह खिंची, मोहनसिंह भाटी,पूनमचन्द दाधीच,गगाड़ी सरपंच भेराराम पालीवाल,जेलु सरपंच कमलादेवी, सूबेदार रामप्रताप,उगमसिंह चण्डालिया,नरसिंह सैन, नरेंद्र पालीवाल सहित कई नेता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे ।
Tags
Jodhpur