जोधपुर ग्रामीण संवाददाता विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ।
चामू पंचायत समिति की बन्नो का बास में गुमाननगर ब्राह्मणो की ढाणी स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर की दुसरे स्थापना दिवस मनाया जा रहा है पुजारी केसाराम जोशी ने बताय 14 फरवरी को सुबह 7:15 से जागरण महाप्रसादी हवन है तथा इस अवसर पर पीठाधीश महंत खरंटिया मठ श्री किशन भारती जी महाराज के सानिध्य मे संपन होगा इस आयोजन में कोविड 19 की गाइडलाइन का पूर्ण ध्यान रखें ।
Tags
Jodhpur
