एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खेरवा में गुरूवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
फरवरी पाली सिटी प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा नवम एवं दशम के विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल एवं चार्ट का प्रदर्शन किया। जिसमें राजेशवरी ने मनुष्य में श्वसन का, महिपाल सिंह ने टेबल पंखे का, रवि कुमार ने पवन चक्की, दीक्षा राणावत ने कूलर( सौर ऊर्जा ) सुमित्रा सोलंकी ने स्पाइडर रोबोट, वैशाली ने ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, हितेश ने पवन चक्की का मॉडल बनाया। इसी तरह दिव्या जैन ने 9हृदय चार्ट, सुनीता ने मोबाइल चार्जर, सीमा ने कोशिका चार्ट, चंचल ने सड़क सुरक्षा, पूजा सोलंकी ने पर्यावरण सुरक्षा,पर प्रदर्शनी एवं चार्ट बनाए।रहे। प्रदर्शनी में से वैशाली चैहान के मॉड्यूल को जिला विज्ञान मेले , सीनियर वर्ग में पर्यावरण एवं स्वास्थ्य समूह में एवं छात्र गोविंद को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के दैनिक जीवन में उपयोग पर सीनियर वर्ग सेमिनार में भेजा गया । इस मोके पर विज्ञान क्लब प्रभारी विज्ञान शिक्षक दिनेश कुमार समेत शाला स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
pali