दो माह पूर्व चोरी हुई पिकअप का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
बालेसर/ जोधपुर संवाददाता रामसिंह राठौड़
क्षेत्र के बासनी मनणा से गत 26 अक्टूबर को घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी के मामले में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की पिकअप बरामद की। आरोपियों ने चोरी की दो अन्य वारदातों को भी करना कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि 28 अब्टूबर को बाबूलाल नाई के घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी हो गई थी। पुलिस ने अलग -अलग टीमें गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पांच दिन पहले महिपालसिंह पुत्र खुमान सिंह
निवासी मिनो की ढाणी चेराई ओमप्रकाश पुत्र गणपत राम मीनो की ढाणी चेराई से पूछताछ की तो बताया की कैलाश पुत्र भभूता राम लोलों की ढाणी खाबड़ व अन्य के साथ मिलकर गाड़ी चुराई थी। पुलिस ने आरोपी कैलाश विश्नोई को गिरफ्तार कर पिकअप भी जब्त कर ली।
Tags
Jodhpur