कुचामन से सीकर रोडवेज बस शुरू पर चालक वह परिचालन का किया स्वागत

एक आईना भारत

कुचामन से सीकर रोडवेज बस शुरू पर चालक वह परिचालन का  किया स्वागत

 कुचामन वाया जोडपुरा, चांदपुरा ,चाणवास ,सबलपुरा ,शिव, भवानीपुरा 
,परेवडी‌, चावंडिया, अड़कर ,सांगलिया, बामणी ,खूड, सीकर ,
संचालित रहेगी प्रातः 7:00 बजे कुचामन से 10:00 बजे सीकर पहुंचेगी 10:15 सीकर से वापस रवाना होकर 1:00 बजे कुचामन पहुंचेगी  वापिस सीकर के लिए रवाना 1.15 बजे कुचामन से होगी और  शाम 6:00 बजे वापस कुचामन पहुंचेगी
ग्राम पंचायत शिव में बस स्टैंड पर दिनांक 26-2-2021को शुक्रवार को दोपहर 12:15 बजे ड्राइवर चालक राय सिंह तथा परिचालक महावीर सिंह का शिव मंदिर के पुजारी श्री छोटूराम महाराज
बाबा गुरदास स्मृति संस्थान शिव के अध्यक्ष अर्जुन राम‌ अणदा
सामाजिक कार्यकर्ता नारायण राम अणदा
बंसी जी कासोटीया, मांगीलाल जी, हरदेव जी ,गोवर्धन जी, मोहन जी झवरी ,गोपीराम, बाल पुरी, मदन जी गोस्वामी, चेनाराम बुड़बक ,रूपाराम रूलानिया, देबू राम , राज कॉमरेड, कमल आनंद,  प्रभु राम बोचलीया‌ ,कैलाश शर्मा ,ग्रामीणों ने चालक तथा परिचालन का साफा पहनाकर स्वागत किया
ग्रामीणों ने उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार श्री महेंद्र चौधरी का आभार व्यक्त किया

और नया पुराने