कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मालपुरा गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया ,जिसमें सुरेश कुमार बैरवा कृषि पर्यवेक्षक हरजी की अध्यक्षता व समाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी मालपुरा के सीईओ जगदीश प्रजापती, बनवारी लाल बैरवा, कृषि पर्यवेक्षक डोडियाली के मुख्य आतिथ्य मे किसानो का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे उम्मेदपुर कृषि पर्यवेक्षक मोहन लाल यादव ने कृषकों को (soil health card ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्वयं सैंपल लेने की विधि किसानों को प्रायोगिक तरीके से करके बताया एवं संतुलित खाद एवं उर्वरक उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही कृषकों को बीज उपचार और भूमि उपचार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और साथ ही मृदा जाॅच के आधार पर फसलो मे उर्वरक व सूक्ष्म पोषक तत्वों का उपयोग करने के बारे मे विस्तार से बताया तथा विभागीय योजना जैसे सिंचाई पाईप लाइन फॉर्म , कृषि यंत्रों,जलहोज ( फार्म पोंड) तारबंदी के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण मे कृषक मित्र बाबूलाल मीणा मालपुरा, एफपीओ के संजय मोदी ने भी किसानो को विभागीय जानकारी दी ।इस मौके पुर्व उपसंरपच हिराराम मीना बेदाना,मुलाराम भाटी मालपुरा,हिम्मताराम मालपुरा,मोवनलाल मीणा ,पुखराज मोदी उम्मेदपुर सहित कई किसान मौजुद थे।
Tags
ummedpur