वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते मेडल
जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति
जयपुर(निस):- जयपुर में 30वीं जयपुर जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिग चेम्पियन शिप प्रतियोगिता ओम फिटने़स सेंट्रल जोड़ला पावर हाउस में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूर्व प्रधान भेरूलाल प्रजापति ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया सचिव पवन कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में मुकेश राजपूत स्टैथ लिफ्टिग मे स्ट्रोंग मैन व इन्कलाइ बेन्च पर्स देवेंदर सिंह स्ट्रोंग मैन स्ट्रोंग वुमैन रिंकीवचौधरी चैंपियनशिप लेज़र जिम शाहपुरा ने जीती उपविजेता दा वर्ल्ड जीम झोटवाडा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी रविन्द्र मोहन कृष्ण कुमार मनोज राहुल सुरेश इश्मित भागीरथ बलबीर आकाश पवन विजय हेमन्त कोहिनूर तुषार मुकेश विक्रम राहुल दीपेंद्र रमेश जयसिंह विष्णु मुकेश विष्णु मुकेश अमित आदित्य सदीप अभिनय अजय देवेन्दर अमन साक्षी आकांशा रिंकीलआशा सुनीता अनुष्का शीतल सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाडी सुनील सावरमल दर्श दिनेश मित योगेश प्रदीप विजय सुभाष निकिन संजय अभिषेक कालराम दीपक मनीष शकर दिपाशु राहुल धीरसिह विक्रम मानवेन्दर अमित अक्षय ब्राचे मेडल जीतने वाले खिलाड़ी वैभव मित सतेन्द संजय नितिन सभी विजेता खिलाड़ियों को स्टैंथ लिफ्टिग के सचिव पवन कुमावत अध्यक्ष मुकेश राजपुत कोषाध्यक्ष सुरेश कुमावत ने खिलाड़ियों को मेडल पहना कर बधाई दी
Tags
Jaipur