एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार में हुआ।
फरवरी। पाली सिटी जिला परिषद की पंचायत समिति विकास योजना के माध्यम से ब्लाॅक स्तर तक निर्माण करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि प्रशिक्षण में ब्लाॅक पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त पंचायत समितियों से सहभागी यथा सहायक विकास अधिकारी तकनीकी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर ब्लाॅक पंचायत ग्राम विकास योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दल के सदस्य, मुख्य अयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड, सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल चौधरी, महिला पर्यवेक्षक ममता चौधरी एवं डीटीसी गणपतलाल प्रजापति उपस्थित रहे।
Tags
pali