एक आईना भारत
सेना भर्ती को लेकर युवाओं में उमंग
बालेसर/जोधपुर संवाददाता रामसिंह राठौड़ गाजनावास
क्षेत्र के गाजनावास में उदयपुर में आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली को लेकर युवाओं में उमंग जोश की कुछ झलकियां देखने को मिली उपसरपंच दिलू कंवर ने बताया कि युवाओं की यह मेहनत इस बार गाजनावास को नया रूप देगी और इस बार सफलता हासिल भी कर पाएंगे वहीं दुर्ग सिंह ईन्दा ने आयोजित होने वाली सेना रैली को लेकर युवाओं को सलाह दी कि सेना रैली स्थल पर जैसे ही आपकी दौड़ पूरी होगी मेडिकल के वक़्त आपसे आधार कार्ड मांगा जाएगा जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य बताया है नहीं तो आपको मेडिकल से वंचित रखने की भी संभावना रहेगी।
Tags
Jodhpur