32 वे सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन






32 वे सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

जायल - राट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान साॅपटटेक एजूकेशन सोसायटी द्वारा "सड़क सुरक्षा सारथी" परियोजना अन्तर्गत जायल पंचायत समिति के बी.सी कक्ष मेें सेमीनार का आयोजन किया । इस अवसर पर ब्लाॅक सूचना विभाग के विजेन्द्र सिंह, सूचना सहायक गजेन्द्र सिंह, प्रकाश गोदारा, राजेश भादू व ई-मित्र कियोस्क पर सेवा लेने हेतु आए विधार्थी महात्मा गांधी नरेगा शाखा के कर्मानुसार के साथ वार्ता की गई। संस्था सचिव सांगीदास पालीवाल ने संस्था द्वारा चलाई जा रही "सड़क सुरक्षा सारथी" परियोजना के उदेश्य व लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बताया कि जान है तो जहान है हमें यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन करना चाहिए, जैसे नशा आदि करके वाहन ने चलाए,हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें बाईक चलातेे समय हेलमेट का प्रयोग करें ।क्योंकि आजकल जितने बिमारी या कोरोना से मोते नहीं होती उससे ज्यादा मोते सड़क दुर्घटना के कारण होती है। अतः हमें हमेशा सावधानी को ध्यान मेें रखते रहना चाहिए। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के बैनर व पोस्टर राजीव गांधी आई.टी.भवन जायल में लगाए गये।

और नया पुराने