नौसर में भौतिक विज्ञान व्याख्याता ने किया कार्यभार ग्रहण






जोधपुर ग्रामीण 
एक आईना भारत

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौसर, लोहावट में गुरुवार को लखविंदर सिंह ने इसी सत्र से स्थानीय विद्यालय में प्रारंभ हुए विज्ञान संकाय के प्रथम व्याख्याता के रूप में भौतिक विज्ञान विषय पर कार्यभार ग्रहण किया।
 कार्यभार ग्रहण करवाते समय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विशनाराम सियाग ने लोहावट विधायक किसनाराम जी का आभार जताते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र लोहावट में नौसर के प्रति जो स्नेह और आत्मीयता दिखाई है उसके लिए पूरा विद्यालय परिवार कृतज्ञ है लोहावट ब्लॉक में एकमात्र विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाना तथा उस संकाय में व्याख्याता लगवाने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया है इस गांव के विद्यार्थियों के लिए अपने सपनों को पंख देने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर सदरी प्रधानाचार्य महेश पाबूसर, विश्नावास पीईईयो कपिल उदानी, हिंद कुमार व्यास मनोहरराम राव, मनफूल सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार मांगी लाल प्रजापत सहित नौसर विद्यालय के स्टाफ साथी उपस्थित रहे।
और नया पुराने