केरु जोधपुर एक आईना भारत
मदनसिंह चावण्डा
गोभक्तों ने गोवंश हितार्थ किया 1 लाख पच्चीस हजार रू का सहयोग
मोनी अमावस्या पर गो चिकित्सालय में भजन सत्संकार्यक्रम धुमधाम से हुआ सम्पन्न
सोलंकी ने की 1 पशु एम्बुलैंस भेट करने की घोषाणा, पूर्व में 3 एम्बुलैंस कर चुके है भेंट
जोधपुर। रलावास स्थित विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में मोनी अमावस्या के पावन पर्व पर विशाल और भव्य सत्संग का कार्यक्रम धुमधाम से सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष कालुराम प्रजापत ने बताया की प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ने मोनी अमावस्या के बारे में बताते हुए कहा की आज के दिन जो मनुष्य दान करता है उसका जो पूण्य है वह सारो पितरों को जाता है देवी ममता ने बताया कि हम इस जन्म में जो कुछ भी दान करते है उसका फल हमें आगे जाकर मिलता है चाहे वह नरक लोक या स्वर्ग लोक ही क्यो न हो जो दान दिया गया है वह कभी व्यर्थ नही जाता है। साथ ही अंगराज कर्ण का प्रसंग देते हुए दान कि महिमा बताई, भगवान श्री कृष्ण की भक्ति व राधा रानी का नाम जप करने का चमत्कार बताया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सीताराम पारीक ने किया। इस दौरान जोधपुर के प्रसिद्ध गायक कलाकार मुकेष डांगी एण्ड पार्टी, जोधपुर से करण बिराणी इत्यादि संगीतकारों द्वारा गणेश वंदना, गौमाता, भगवान श्री कृष्ण, वीर तेजाजी, बाबा रामदेवजी इत्यादि देवी-देवताओं के शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ पर आये हुए गौभक्त और श्रद्धालुओं ने नृत्य का आनन्द लिया।
इस दौरान भदवासिया सब्जी मण्डी, जोधपुर से प्रेमसिंह जी सोलंकी, 36 कौम फ्री सेवा द्वारा गो चिकित्सालय में चोथी पशु एम्बुलैंस भेंट करने की घोषणा की। पूर्व में 3 पशु एम्बुलैंस भेंट कर चुके है व प्रतिदिन गोवंष हितार्थ 1 गाड़ी हरी सब्जी भेजते है।
इस दौरान प्रकाष जांगिड़, गुडा बिष्नोईयान द्वारा 25,000 का सहयोग, हेमलता सोलंकी लालसागर जोधपुर द्वारा 21,000 रू. महेन्द्र बिष्नोई, जुड़ द्वारा 21,000,झुमर गहलोत, मथानिया, द्वारा 11,600 रू., हेमाराम वर्मा, जाजीवाल कल्ला द्वारा 11,000 रू.महिला मण्डली रातानाड़ा द्वारा 11000 रू का सुन्दर सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान संत अन्नतदास महाराज व संत मुलगिरी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पधारे हुए गौभक्तों व श्रद्धालुओं को गो चिकित्सालय की तरफ से बूंदी का प्रसाद , छाछ,चाय,पानी की व्यवस्था की गई थी।
तत्पष्चात् कमलेश कच्छावा सेवकी कलां ने 2 कड़ाई, डाॅ. मधुश्री मण्डा ने 3 कड़ाई, सोहन गहलोत ने 3 कड़ाई, रूपारामजी पुत्र खेतारामजी सांखला (मेसर्स सांखला माईन्स), बड़ली, जोधपुर द्वारा 2 कढ़ाई दलिया, धर्मवीरजी पुत्र महेन्द्रसिंहजी, त्रिलोकजी पुत्र हजारी गहलोत, 2 कढ़ाई लापसी,पे्रमाराम सैन, भदवासिया सब्जी मण्डी द्वारा प्रतिदिन एक गाड़ी हरी सब्जी, महावीरसिंह राजपुरोहित , कल्याणपुरा द्वारा गोवंष हितार्थ 1 कढ़ाई दलिया, चैथारामजी पुत्र श्री कानारामजी जाट, बनाड़, जोधुपर द्वारा 1 कढ़ाई, हिन्दु लखारा समाज श्री बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा गोवंष हितार्थ 2 पीकअप सुखा चारा सहित अनेक गौभक्तों ने पौष्टिक आहार व हरा चारा गोवंश को खिलाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
Tags
Jodhpur