एक आईना भारत
बम्बोर/राज बन्ना राजपुरोहित
भाटेलाई में सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण सम्पन्न
आगोलाई 11फरवरी, पीईईओ क्षेत्र भाटेलाई पुरोहितान् के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों के विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के 6-6 सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
दक्ष प्रशिक्षक अखेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसडीएमसी एवं एसएमसी कार्यकारिणी सदस्यों का दो दिवसीय सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को भाटेलाई सरपंच बैरीशाल सिंह राजपुरोहित व पीईईओ रामाराम चौधरी ने सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन सत्र में गुरूवार को पीईईओ रामाराम चौधरी ने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 21के तहत प्रत्येक विद्यालय जहां प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाएं संचालित होती हैं,वहां एसएमसी का गठन अनिवार्य रूप से किया जाता है एवं माध्यमिक एवं सीनियर विद्यालयों में एसडीएमसी का गठन किया जाता है। कमेटी को विद्यालय में शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों के बेहतर संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। दक्ष प्रशिक्षक लूण सिंह चौधरी ने कमेटी के गठन,उद्देश्य, अधिकार आदि की जानकारी दी।व्याख्याता ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि शिविर में राउमावि तुलेसर ,भाटेलाई , तोलेसर मूंडसर आदि विध्यालयों के 54 सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भंवरलाल भाटी, कुन्नाराम मांजू,खिंयाराम मूंड,विजय सिंह राजपुरोहित,कालूराम देवासी,जीवनराम पंवार,दलपत सिंह चारण,निर्मला सोलंकी,अनुराधा राजपुरोहित, तपस्या,ममता प्रजापत, पदम सिंह, रामनिवास फौजी,भागीरथ राम चौधरी, प्रवीण मंगल,श्याम लाल खीचङ, गंगाराम भील,आदि उपस्थित थे।
Sent from vivo smartphone
बम्बोर/राज बन्ना राजपुरोहित
भाटेलाई में सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण सम्पन्न
आगोलाई 11फरवरी, पीईईओ क्षेत्र भाटेलाई पुरोहितान् के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों के विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के 6-6 सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
दक्ष प्रशिक्षक अखेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसडीएमसी एवं एसएमसी कार्यकारिणी सदस्यों का दो दिवसीय सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को भाटेलाई सरपंच बैरीशाल सिंह राजपुरोहित व पीईईओ रामाराम चौधरी ने सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन सत्र में गुरूवार को पीईईओ रामाराम चौधरी ने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 21के तहत प्रत्येक विद्यालय जहां प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाएं संचालित होती हैं,वहां एसएमसी का गठन अनिवार्य रूप से किया जाता है एवं माध्यमिक एवं सीनियर विद्यालयों में एसडीएमसी का गठन किया जाता है। कमेटी को विद्यालय में शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों के बेहतर संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। दक्ष प्रशिक्षक लूण सिंह चौधरी ने कमेटी के गठन,उद्देश्य, अधिकार आदि की जानकारी दी।व्याख्याता ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि शिविर में राउमावि तुलेसर ,भाटेलाई , तोलेसर मूंडसर आदि विध्यालयों के 54 सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भंवरलाल भाटी, कुन्नाराम मांजू,खिंयाराम मूंड,विजय सिंह राजपुरोहित,कालूराम देवासी,जीवनराम पंवार,दलपत सिंह चारण,निर्मला सोलंकी,अनुराधा राजपुरोहित, तपस्या,ममता प्रजापत, पदम सिंह, रामनिवास फौजी,भागीरथ राम चौधरी, प्रवीण मंगल,श्याम लाल खीचङ, गंगाराम भील,आदि उपस्थित थे।
Sent from vivo smartphone
Tags
Jodhpur