एक आईना भारत
राजस्थान के प्रवासी मददगार बनें भाटी
जोधपुर ग्रामीण संवाददाता विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ। जोधपुर क्षेत्र के ढेलाणा निवासी दुर्गसिंह भाटी गरीबों कि मदद के लिए आगे आए भाटी ने बताया कि जब गैस चेकिंग के लिए ग्राहक के घर पहुंचे तो उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी घर में कोई कमाने वाला नहीं था कमाने एक ही था वो भी मानसिक रूप से पिड़ित हो गया एैसी परिस्थिति देखते हुए भाटी ने सहायता के रूप उन्हें इलाज के लिए रूपये दिये तथा पहाड़ ग्राम पंचायत के सरपंच को बुलाया और एक महिने के राशन की व्यवस्था की गई व आगे हर महीने राशन की व्यवस्था का जिम्मा लिया तथा प्रशासन से सहायता के लिए अवगत कराया।
Tags
Jodhpur