एक आईना भारत
श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की बैठक हुई संपन्न_पूर्व विधायक
जोधपुर ग्रामीण संवाददाता विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ। श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई संपन्न कामधेनु सेना के बालेसर तहसील अध्यक्ष महादेव शर्मा भालू रतनगढ़ ने बताया कि शेरगढ़ पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रावली पोल केतु कला में बैठक संपन्न हुई राठौड़ ने बताया कि बूंद बूंद से घड़ा भरता आप सभी को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए जिसमें केतु सरपंच नाथूसिंह, भाजपा सेखाला मंडल अध्यक्ष रामसिंह ईन्दा, उपाध्यक्ष बेरिसालसिंह, महामंत्री मोहनसिंह भाटी, मंत्री पप्पूराम दमामी, जिला महामंत्री प्रतिनिधि करणसिंह केतु हामा, मेरिया पूर्व सरपंच गुलाबसिंह भाटी, पूर्व प्रधान बाबूसिंह, नाथडाऊ सरपंच उत्तमसिंह, आरएसएस सदस्य नरपतसिंह, दिलावरसिंह, दिलीपसिंह, जगदीशसिंह राजपुरोहित, शेराराम बिश्नोई बगतभारती व गौतमचंद शर्मा भालू राजवा आदि मौजूद थे ।
Tags
Jodhpur