अखिल भारतीय भीम सेना की कार्यकारिणी गठित
जालौर ( श्रवण कुमार ) उम्मेदाबाद अखिल भारतीय भीम सेना की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें, मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी सुरेश परेशा, एवं सायला ब्लॉक अध्यक्ष जामत मेघवंशी, एवं सायला ब्लॉक प्रभारी जीतू बौद्ध बसपा,एवं उनकी पूरी टीम शामिल हुई शामिल हुई ,जिसमें बसपा जिला अध्यक्ष कृष्णा देवासी, एवं पूर्व जिलाध्यक्ष तलसाराम पोषाणा, भी उपस्थित रहे जिनकी अगुवाई में उम्मेदाबाद की कार्यकारिणी गठित की जिसमें अध्यक्ष पद पर अध्यक्ष - मेघवाल साहेब रमेश चौहान उम्मेदाबाद, उपाध्यक्ष- चेतन राणा, सचिव -हरीश चौहान, महासचिव- हरीश गुर्जर कुआंवेर, कोषाध्यक्ष- गेवाराम चुंडावत , मीडिया प्रभारी- कृष्णा पालीवाल , सहायक कार्यकर्ता, गोपाराम जोगावत, कमलेश परिहार ,भंवर लाल पालीवाल, बी. वी . एफ - पर प्रकाश धांधल, चंपालाल चौहान, कैलाश धाकड़, गोपाल राणा , हरीश हीरागर , दिनेश राणा ,को पद पर नियुक्त किया गया जिसमें उम्मेदाबाद के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे!
Tags
jalore