शहीद की पत्नी ने जनता के लिए लगाया ठंडे पानी का वाटरकूलर





शहीद की पत्नी ने जनता के लिए लगाया ठंडे पानी का वाटरकूलर

जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति

जयपुर(निस):-जयपुर की कुमावत कॉलोनी स्थित मिथिलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कॉलोनी व आम जनता के लिए वॉटर कूलर शहीद मेजर मंगेज सिंह राठौड़ की स्मृति में उनकी धर्म पत्नी ठकुरानी भूपेन्द्र कंवर द्वारा सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर सुबेदार सुन्दर सिंह चौधरी द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु 2100₹ की धन राशी नकद प्रदान की। समिति सचिव नरेन्द्र भूषण सिंह का इसमें सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मुकुंद कुमार सिंह,उम्मेद सिंह,फूल कंवर,सुशील कंवर,शोर्य प्रताप सिंह,अंजुला चौधरी,भंवर लाल कुमावत,सुनंदा,राजकुमार,कल्याण सहाय,ललित कुमार मुरारका, दिलप्रीत सिंह,विश्वजीत सोलंकी आदि गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook