मूक बधिर लड़की की शादी में लड़के ने लौटाए ठीके के 11 लाख रुपये
फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति
फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र ग्राम ढिंढा में बसन्त पचमी पर सेवानिवृत्त फोजी रामसिंह खंगारोत की मूक बधिर पुत्री रजनी खंगारोत की शादी अजय सिंह राठौड़ सुपुत्र भँवर सिंह राठौड़ निवासी गोला (खरवा) अजमेर के साथ सम्पन हुई विवाह समारोह के दोरान वधु पक्ष के द्वारा वर पक्ष को दिए जा रहे उपहार स्वरूप टीके के 11 लाख रूपये की राशि वापस लोटा दी ओर वधु के रूप में जीवन साथी पाकर खशी जाहिर की इस मौके पर समारोह में आये दूर दराज के लोगो ने इस परिवार की सराहना की ओर लोगो को भी दहेज न लेने का आव्हान किया साथ ही समाज को एक नई दिशा दिखाई।
Tags
fulera