अगवरी के भांजे रतन सिंह राजपुरोहित देंगे एसीबी में सेवाएं
एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के भांजे खिनदारागांव के निवासी रतन सिंह राजपुरोहित जो पिछले कई वर्षों से मेवाड़ भील कोर बटालियन में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं इन्होंने माध्यमिक परीक्षा तक की शिक्षाएं अपने ननिहाल से प्राप्त की और गांव की हर युवाओं की हमेशा मदद करने के लिए भी तत्पर रहता है और इस पद पर रहते हुए उन्होंने कई पर्यावरण के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य भी किए हैं राजपुरोहित के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए वर्ष 2020 में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है राजपुरोहित द्वारा किए गए सारे सराहनीय कार्यों को देखते हुए राजस्थान के डीजीपी ने 2 वर्षों के लिए इन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है राजपुरोहित कि इस नियुक्ति पर समाज बंधुओं और गांव में खुशी की लहर है राजपुरोहित ने बताया कि एसीबी में भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा जिससे आमजन का कार्य सही समय पर हो सके
Tags
agwari

