*मुंबई पुलिस ने रोड सैफ्टी के लिए आयोजित कि साईकिल रैली*
दिनांक 7 /2 /2021, रोड सेफ्टी रैली का आयोजन हुआ महाराष्ट्र पुलिस हेडक्वार्टर वर्ली से लेकर पूरे रोड शो करते हैं वे रैली को संबोधित किया और इनमें गेट ऑफ इंडिया पर खत्म हुआ रैली में पूरा ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के लोग और यू बैंक के लोग फिरोजा साइकिल राइडर ने सब को एक साथ रैली को लेकर जाने का मार्ग दिखलाया कार्यक्रम में डीसीपी योगेश गुप्ता सोमनाथ घरगे सर ने जोर शोर में रोड शो में शामिल हो गए जो लोगों को दिखाने का काम किए कि आपकी सेफ्टी किस प्रकार होनी चाहिए और सभी ऑफिसर प्रवीण कदम जी कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यक्रम में इन सभी ऑफिसर ओं के साथ पूरे रोड पर साइकल मेरु साइकिल चलाकर योग गुरु राधेश्याम जयसवार जो आज के बहुत ही प्रसिद्ध है योगा गुरु हैं सभी लोग अपने कार्यक्रम में इनको इनविटेशन देते हैं और ज्यादातर सभी लोगों के बीच में बने रहते हैं द ह्यूमन योगा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं यह भी सभी ऑफिसर ओं के साथ रोड सेफ्टी के लिए मैदान में उतर गए कार्यक्रम बहुत ही संपन्न और लोकप्रिय बना सभी लोगों ने देखा सबके सामने हुआ और ऐसे ही कार्यक्रम को लोग प्रेम भावना से देखते हैं और आने वाले कल में रोड सेफ्टी के लिए ऐसे काम करते हैं उनको सीख मिलती है हेलमेट पहनना हेलमेट पहनना साइकिल चलाते हुए टू व्हीलर चलाते हुए हेलमेट हेलमेट का बहुत हेलमेट का बहुत सेफ्टी रहता है ऐसे कार्यक्रम को यू बैंक ने फाइनेंस किया जिनके टीशर्ट लोग पहने हुए हैं कार्यक्रम को सुचारू रूप तरीके से सुनील और फिरोजा मैडम ने संबोधित किया और एक यह अच्छा कार्यक्रम रैली का बोल सकते हैं कार्यक्रम संपन्न हुआ और लोकप्रिय हो गया
Tags
maharastra
