मनोहर अपहरण मामला: बीजेपी नेता राज के पुरोहित का ऐलान- मुंबई में 14 फरवरी को होगी महासभा , लोगों से की ये अपील
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित मनोहर अपहरण मामले को लेकर 14 फरवरी को मुंबई के काशीमीरा खेतेश्वर आश्रम में महासभा रखी है जिसको लेकर राज के पुरोहित ने लोगों से अपील की है कि वो मुंबई के मीरा भाईंदर स्थित काशीमीरा खेतेश्वर आश्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपनी ताकत दिखाये। राज के पुरोहित पिछले 20 दिनो से मुंबई से लेकर सूरत तक लगातार बैठक कर रहे हैं मामला हैं मनोहर राजपुरोहित नेतरा गांव का जिसका 23 नवंबर 2016 को फालना से अपहरण हो गया था। इस घटना को चार वर्ष हो गये है 4 वर्ष बाद भी पुलिस कोई सुराग हाथ नहीं लगा है मीटिंग में राज के पुरोहित ने 14 फरवरी को मनोहर को न्याय दिलाने के लिए महासभा रखी है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। राज के पुरोहित ने कहा कि 4 वर्ष 3 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगना बडी असफलता हैं इस मामले में पुलिस पुरी तरह से नाकाम है और अब गहलोत सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपकर पीडित परिवार को न्याय दे। इस मामले में पिछले तीन महिने से 600 से ज्यादा विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों,नेता ,सामाजिक संगठनों द्वारा पत्र गहलोत सरकार भेजे जा चुके हैं पर अब तक गहलोत सरकार ने ना ही पीडित परिवार को कोई आश्वासन दिया ना ही सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की। इसको लेकर पुरे समाज में रोष है इसको लेकर अब राज के पुरोहित के नेतृत्व में 14 फरवरी को मुंबई के काशीमीरा खेतेश्वर आश्रम में महासभा का आयोजन होगा।
Tags
maharastra
