आशा सहयोगिनियों ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
एक आईना भारत
कोटखावदा/सुमेर सिंह:- कोटखावदा सहित क्षेत्र की आशा- सहयोगिनीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार गुलाब मीना व सीएचसी प्रभारी डॉ.हनुमान मीना को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आशा-सहयोगिनीयों को एक ही विभाग में रखा जाए। राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन मान देने के अलावा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए उन्हें पूर्ण करवाने की मांग की। उन्होनें मांगे नहीं मानने या पूर्ण नहीं करने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी हैं। इस दौरान कोटखावदा क्षेत्र की कई आशाएं मौजूद रही।
Tags
kotkhavada